Bhajan:- Duniya Se Mai Haara
Singer:- Sanjay Sawant
Music Credit:- Jai Shree Ram

 

II दुनियां से मैं हारा तो आया तेरे द्वार II
Duniya Se Mai Haara Lyrics

 

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार ॥

सुख में प्रभुवर तेरी याद ना आयी
दुःख में प्रभुवर तुमसे प्रीत लगाई 

सारा दोष हैं मेरा मैं करता हूं स्वीकार
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार ॥

मेरा तो क्या हैं मैं तो पहले से हारा
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा

डूब क्यों नैय्या तेरे रहते खेवनहार
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार ॥

सबकुछ लुटा बस लाज बची हैं
तुमपे ही बाबा मेरी आस बंधी हैं

सुना हैं तुम सुनते हो हम जैसो की पुकार
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार ॥

जिसको बताया मैंने अपना फ़साना
सबने बताया मुझको तेरा ठिकाना

मैंने तुमको माना हैं माता पिता परिवार
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार ॥

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार ॥

error: Content is protected !!
Scroll to Top