Bhajan:- Shree Krishna Govind Hare Murari
Singer:- Maanya Arora
Music:- Ramesh Mishra
Audio Credit:- Maanya Arora
॥ श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी ॥
Shree Krishna Govind Hare Murari Lyrics
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
पितु मात स्वामी सखा हमारे
पितु मात स्वामी सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेव ॥
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
ठाकुर हमारे प्राणों से प्यारे
तुम हो हमारे हम हैं तुम्हारे
हे नाथ नारायण वासुदेव ॥
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
गैयाँ चराया माखन चुराई
गैयाँ चराया माखन चुराई
दीनों की नइया के तुम ही किवइया
हे नाथ नारायण वासुदेव ॥
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
श्री बांके-बिहारी नंदलाल मेरो है ॥
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
तुम से हे धरती तुम से है अम्बर
अग्नि पवन और साथो समंदर
हे नाथ नारायण वासुदेव ॥
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव ॥
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो
राधारमण हरि गोविंद बोलो ॥