Bhajan: Milta Hai Sachcha Sukh
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Arun Paudwal 
Audio Credit: T-Series

 

II मिलता है सच्चा सुख II
Milta Hai Sachcha Sukh Lyrics

 

मिलता है सच्चा सुख केवल
शिव जी तुम्हारे चरणों में
यह बिनती है पलछिन छिनकी
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

चाहे बैरी सब संसार बने
चाहे जीवन मुझ पर भार बने
चाहे मौत गले का हार बने
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

चाहे अग्नि में मुझे जलना हो
चाहे काँटों पे मुझे चलना हो॥
चाहे छोड़ के देश निकलना हो
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

मिलता है सच्चा सुख केवल
शिव जी तुम्हारे चरणों में
यह बिनती है पलछिन छिनकी
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

चाहे संकट ने मुझे घेरा हो
चाहे चारो और अँधेरा हो॥
पर मन नहीं डगमग मेरा हो
रहे ध्यान तुम्हारे चारणों में॥

मिलता है सच्चा सुख केवल
शिव जी तुम्हारे चरणों में
यह बिनती है पलछिन छिनकी
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

जिव्ह्या पर तेरा नाम रहे
तेरा ध्यान सुबह और श्याम रहे
तेरी याद तो आंठो याम रहे
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

मिलता है सच्चा सुख केवल
शिव जी तुम्हारे चरणों में
यह बिनती है पलछिन छिनकी
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

चाहे बैरी सब संसार बने
चाहे जीवन मुझ पर भार बने
चाहे मौत गले का हार बने
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top